कोटद्वार कोतवाली की बाजार चौकी से करीब सौ मीटर दूर बीती रात रोडवेज बस स्टैंड पर कुछ व्यक्तियों ने वार्ड संख्या 30 के पार्षद दीपक लखेड़ा पर जानलेवा हमला किया। बीच-बचाव के दौरान दीपक के जवाई अरुण पर नुकीले हथियार से वार किए गए। इधर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्जकर मुख्य आरोपित को हिरासत में लिया गया है।
पार्षद दीपक लखेड़ा ने बताया कि बीती रात स्टेशन रोड स्थित एक होटल में उनके बड़े भाई विजय कुमार लखेड़ा के नाती के जन्मदिवस की पार्टी थी। रात्रि करीब दस बजे पार्टी संपन्न होने के बाद वे घर की ओर जाने के लिए कार में सवार हुए। कार बैक करते हुए अचानक कार पीछे खड़े एक रेहड़ी से टकरा गई, जिस पर रेहड़ी संचालक ने उनसे बदतमीजी शुरू कर दी। उनके जवाई अरुण ध्यानी ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो उसने अपने साथ दस-बारह अन्य व्यक्तियों को बुला लिया और सबने मिलकर हमला कर दिया।
हमले के दौरान उनके जवाई अरुण की पीठ पर छाती पर नुकीले हथियार से वार किया गया। अरुण को बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में विजय कुमार लखेड़ा की ओर से तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मामले में मुख्य आरोपित अमित को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।