उत्तराखंड के रुड़की में कुछ लोगों पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की गई। चर्च में सुबह प्रार्थना कर रहे लोगों पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। चर्च में हमले की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक हमलावर भाग निकले। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ईसाई धर्म के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग उठाई।
आरोप है कि मारपीट के दौरान चर्च में तोड़फोड़ और लूटपाट भी की गई। इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं, जिसमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। एक शख्स की मारपीट के बाद हालत गंभीर थी, जिसे देहरादून रेफर किया गया है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना के बाद ईसाई धर्म के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग उठाई।
250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा, बीजेपी ओबीसी मोर्चा, विहिप और बीजेपी महिला मोर्चा के नेताओं समेत ढाई सौ लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।