देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने जिले के अधिकारियों को फोन स्विच ऑफ ना करने के सख्त हिदायत दे दी है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 संक्रमण का प्रभाव कम हुआ है खत्म नहीं।
वर्तमान में अत्यधिक वर्षात से जगह-जगह जल भराव, भूस्खलन तथा विभिन्न स्थानों पर घटना एवं दुर्घटना घटित हो रही है। ऐसी स्थितियों में प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं आवश्यक सेवाओं को सुचारू करने व आपदा से निपटने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारियों से भी सम्पर्क किया जाना अपरिहार्य हो जाता है। प्रायः यह देखा गया है कि जब उक्त निमित्त जिलास्तरीय अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित करने के प्रयास किये जाते है तो अधिकारियों के मोबाइल फोन स्वीच ऑफ पाये जाते है, जो ठीक नहीं हैं।