तेलंगाना हाईकोर्ट ने हैदराबाद में नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी पी राजू की खुदकुशी के मामले की शुक्रवार को न्यायिक जांच का आदेश दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस टी अमरनाथ गौड की पीठ ने तेलंगाना सिविल लिबर्टीज कमेटी की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश दिया। कमेटी के अध्यक्ष गड्डम लक्ष्मण ने आरोपी की मौत की न्यायिक जांच का आग्रह किया था। इस पर हाईकोर्ट ने वारंगल की एक स्थानीय कोर्ट को जांच कर चार सप्ताह में सीलबंद कवर में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। मृतक के पोस्टमोर्टम का वीडियो भी वारंगल के जिला न्यायाधीश को सौंपने का आदेश दिया गया है। मृतक छह साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का आरोपी था जिस का शव रेल पटरी के पास पड़ा मिला था