काबुल / तालिबान ने डिप्टी पीएम मुल्ला बरादर की हत्या की खबरों को खारिज कर दिया है, अपनी बात को पुष्ट करने के लिए मुल्ला बरादर का एक आडियो भी जारी किया गया है। जिसमें मुल्ला बरादर कंधार में बैठक कर रहा है, लेकिन इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख रहे और डिप्टी पीएम मुल्ला अब्दुल गनी बरादर न तो मरे हैं और न ही घायल हुए हैं। उन्होंने अपना एक आडियो संदेश भी जारी किया है। इससे पहले मुल्ला बरादर की हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी के साथ लड़ाई में मारे जाने की खबर सामने आई थी। एक समय मुल्ला बरादर को नई सरकार का प्रमुख बनाए जाने की बात सामने आ रही थी। उसके बाद से मुल्ला बरादर को सार्वजनिक तौर पर कहीं नहीं देखा गया है। न ही वह एक दिन पहले कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात करते दिखाई दिए हैं। काबुल पर कब्जे के बाद सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा को भी सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है।