उत्तराखंड में जंगली भालुओं का खौफ थम नहीं रहा है। चमोली जिले में भी ग्रामीण इलाकों में जंगली भालुओं का दबदबा है जिस वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। जंगली भालू जंगल से सटे इलाकों में ग्रामीणों और मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं। इन दिनों चमोली जनपद के मंडल घाटी के समीपवर्ती गांव बणद्वार में भालू लगातार मवेशियों पर हमला कर रहे हैं। इस वजह से वहां पर दहशत का माहौल बना हुआ है ऐसी सूचना मिल रही है कि भालू अब तक चार गायों को जान से मार चुका है जिस वजह से ग्रामीणों के बीच में कोहराम मचा हुआ है और सभी ग्रामीण खौफ में जीने पर मजबूर है। बता दें कि गांव में भालू गौशालाओं को फाड़कर गायों को मार चुका है अब तक भालू चार गायों को अपना निवाला बना चुका है। लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा अभी तक गांव वालों को कोई भी सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है जबकि गांव वालों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की थी और मदद की गुहार लगाई थी। वहीं गांव वालों के बीच में आक्रोश भी साफ तौर पर झलक रहा है। उनका कहना है कि अंधेरा होते ही सभी लोग अपने घरों के अंदर दुबक जाते हैं और भालू के डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते हैं। ऐसे में उनका कहना है कि अगर इस मामले में कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ धरना देंगे।