देहरादून / उत्तराखंड चारधाम यात्रा 18 सितंबर से शुरू होने जा रही है, इसके लिए संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग ने SOP जारी कर दी है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं, बद्रीनाथ धाम में 1000, गंगोत्री में 600, यमनोत्री धाम में कुल 400 श्रृद्धालुओं को जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। कोरोना बचाव मानकों, सामाजिक दूरी, मास्क, सेनिटाईज तथा थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य किया गया है। तीर्थ यात्रियों की सुविधा और मार्गदर्शन के लिए पर्यटन विभाग के कार्यालय देहरादून में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके नम्बर 0135-559898, 0135-552627 एवं 0135-552628 है। चार-धाम दर्शनों के लिए सभी श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से https://devasthanam.uk.gov.in और https://badrinath-kedarnath.gov.in) ई-पास जारी किया जायेगा। राज्य के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को देहरादून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट (http://smartcitydehradun.uk.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। उत्तराखंड राज्य के भीतर रहने वाले व्यक्तियों के लिए यह अनिवार्य नहीं है।