उत्तरकाशी: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक अपने चरम पर है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेजी के साथ मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की जान आफत में पड़ गई है। उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी प्रखंड के नटीन गांव समेत आस-पास के गांवों में भी भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान हो रखे हैं। आपको बता दें कि भालू पिछले 2 माह से 2 लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर घायल कर चुका है। वन विभाग की नींद तब भी नहीं टूट रही है।
उत्तरकाशी के नटीन गांव में भालू के घर में घुसने की तस्वीरें एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं जिसके बाद से ही लोगों के बीच दहशत पसर गई है। भालू की दहशत गांव में इस कदर है कि ग्रामीणों ने रोज के काम करना भी बंद कर दिया है। रात होने से पहले ही ग्रामीण घरों में कैद हो जाते हैं। ग्राम प्रधान महेंद्र कपूर ने बताया है कि इस पूरे क्षेत्र में भालू की तादाद काफी अधिक बढ़ चुकी है। पिछले दो महीनों में भालू दो ग्रामीणों पर हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर चुका है। बीती रात भालू गांव के निवासी प्रवीण महाराज के घर में घुस गया था जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। भालू के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों पर मंडराते खतरे को देखते हुए सरकार, जिला प्रशासन व वन विभाग से भालू को क्षेत्र से दूर भगाने की मांग की है