भूकानून सहित अन्य मांगों को लेकर गढ़ कुमाऊं संगठन उत्तराखंड ने जिला मुख्यालय में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही प्रदेश सरकार से यथाशीघ्र अध्यादेश लाकर मांगों पर अमल की मांग की।
गुरुवार को गढ़ कुमाऊं संगठन के कार्यकत्र्ता प्रदेश अध्यक्ष डा. नवीन पांडेय के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के संगम बाजार में एकत्रित हुए। इसके बाद सशक्त भूकानून, मूल निवास 1950 एवं अनुच्छेद 371, राजधानी गैरसैंण, महिला सशक्तीकरण, पलायन रोकथाम व आधुनिक गांव की मांग को लेकर संगम बाजार से मुख्य बाजार होते हुए नया बस अड्डे से गुलाबराय तक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।
प्रदेश अध्यक्ष डा. पांडेय ने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। इसमें यथाशीघ्र अध्यादेश लाकर मांगों को पूरा किया जाए। कहा कि जो भी कृषि भूमि हैं, वहां चकबंदी कराकर सुरक्षित की जाए। इससे पहाड़ों में वीरान पड़ी कृषि भूमि उपयोग में लाई जा सके। कृषियोग्य भूमि का सुधारीकरण कराया जाए। कहा कि मूल निवास लागू नहीं कराया गया तो भूकानून का भी कोई अर्थ नहीं रह जाएगा। इसलिए सबसे पहले सरकार को मूल निवास को लागू करना होगा।
इसके साथ ही अनुच्छेद 371 के तहत राज्य के सभी संसाधनों पर पहला हक राज्य के निवासियों का होना चाहिए। कहा कि यह आंदोलन जनपद के 13 जिला मुख्यालयों में चल रहा है। यदि सरकार ने इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो संगठन की ओर से आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में गढ़ कुमाऊं संगठन के संगठन मंत्री अंकित जुगराण, रुद्रप्रयाग जिला सचिव रजनी रावत, उत्तराखंड समांता मंच के सदस्य मानवेंद्र बत्र्वाल, पवन, अजय पांडे, अतुल, आशीष, बाबी, अज्जू बाबा, शैलेंद्र, पंकज, अनुज सहित अन्य मौजूद थे।