लंबे समय से पुलिस और सीपीयू द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से नाराज ट्रांसपोर्ट करोबारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। रविवार (आज) से अगले तीन दिन तक हल्द्वानी से कुमाऊं के किसी भी जिले में सब्जी, राशन, निर्माण सामग्री आदि की ढुलाई नहीं होगी। हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टरों के इस निर्णय को अल्मोड़ा और बागेश्वर तक के ट्रक मालिकों समेत विभिन्न व्यापारी संगठनों का समर्थन मिला है।
कोरोना संक्रमण काल से ही कारोबार में लगातार नुकसान झेल रहे ट्रांसपोर्टरों का पारा पुलिसिया कार्रवाई ने बढ़ा दिया है। हल्द्वानी से कुमाऊं माल सप्लाई के दौरान जगह-जगह सीपीयू और पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालकों के चालान काटे जा रहे हैं। इतना ही नहीं वापसी के दौरान खाली ट्रकों तक का चालान बनाकर जमकर वसूली की जा रही है। कई बार मामले की शिकायत एसएसपी, एसपी सिटी, डीएम समेत अन्य आला अफसरों से कर चुके ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को राहत नहीं दी जा रही है।
ऐसे में नाराज देवभूमि ट्रक ऑनर यूनियन ने शनिवार को हल्द्वानी ट्रांसपोर्टनगर में आपात बैठक बुलाई। इस दौरान पुलिस और सीपीयू द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर नाराजगी जताई गई। ट्रांसपोर्टरों ने निर्णय लिया कि 12, 13 और 14 सितंबर को हड़ताल की जाएगी। इस अवधि में हल्द्वानी से कुमाऊं की तरफ माल ढुलान भी बंद रहेगा। यूनियन के इस फैसले को गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल का भी समर्थन मिला है।