अस्पताल में बदहाली देख भड़के सतपाल महाराज, डॉक्टरों को दी हिदायत

पौड़ी: चौबट्टाखाल विधानसभा भ्रमण पर आए कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में ड्यूटी में लापरवाही बरतने और 4 उपस्थिति रजिस्टर बनाने की गड़बड़ी पर चिकित्सकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। वही सतपाल महाराज ने बताया कि उनके पास लगातार शिकायतें आ रही थी कि अस्पताल में डॉक्टर नदारद रहते हैं। सरकार द्वारा उन्हें उनके कार्यों के लिए तनख्वाह तो दे रही है लेकिन उसके एवज में डॉक्टरों द्वारा जनता को अपनी सेवाएं नहीं दी जा रही है, जो कि बर्दाश्त करने लायक नहीं है। सतपाल महाराज ने जनता के सामने ही चिकित्सकों को फटकार लगाते हुए कहा कि आने वाले समय में इस तरह की कोई वारदात नहीं होनी चाहिए। सतपुली में दूर-दूर से लोग अपना उपचार करवाने पहुंचते हैं लेकिन चिकित्सकों के न होने से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ता है, जबकि सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों से लेकर सभी सुविधाएं जनता के लिए मुहैया करवाई जा रही है। लेकिन चिकित्सकों की इस रवैया से सरकार की छवि भी धूमिल होती जा रही है। साथ ही डॉक्टरों को हिदायत दी की इस तरह की घटना आगे ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *