मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में आसमान साफ रहने, साथ हीआंशिक बादल छाए रहने की संभावना जतायी है। कुछ इलाकों में गर्जना के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में तेज बौछार के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। दिनभर चटक धूप रही, लेकन शाम को आसमान काले घने बादलों से घिर गया और ज्यादातर इलाकों में बारिश भी हुई।
बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे सुचारू-
दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई और बादल छा गए। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ीसैंण में अवरूद्ध पड़ा हुआ है। बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए सुचारू हैं।